hajipur news. झाड़ी से अधेड़ का शव बरामद, हत्या कर फेंकने की आशंका

रूस्तमपुर थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के जफराबाद गोवर्धनपुर जाने वाली सड़क के निकट जंगल झाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी

By Shashi Kant Kumar | April 24, 2025 11:11 PM

राघोपुर. रूस्तमपुर थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के जफराबाद गोवर्धनपुर जाने वाली सड़क के निकट जंगल झाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग एवं राहगीर जुट गए. घटना की जानकारी रूस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सुरक्षित रखा गया है. पुलिस शव की पहचान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. आशंका जताई जा रही है कि किसी विवाद को लेकर अधेड़ को हाथ पैर काटकर हत्या कर शव छुपाने के उद्देश्य से झाड़ी में फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गोवर्धनपुर जाने वाली मार्ग में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करने का प्रयास किया गया. शव की पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है