महुआ से 80 शिवभक्तों ने बटेश्वरनाथ में जलाभिषेक को निकाली दांडी यात्रा

महुआ बाजार के गोविंदपुर शिव मंदिर परिसर में चार दिवसीय दांडी कांवर यात्रा का शुभारंभ किया गया.

By AMLESH PRASAD | July 25, 2025 11:08 PM

महुआ. महुआ बाजार के गोविंदपुर शिव मंदिर परिसर में चार दिवसीय दांडी कांवर यात्रा का शुभारंभ किया गया. इसके साथ ही करीब 80 शिवभक्तों ने दांडी यात्रा करते हुए बाबा बटेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में जलाभिषेक को लेकर निकल पड़े. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नगर सभापति नवीनचंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव, संत कामेश्वर दास, साध्वी किशोरी, हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक विनोद कुमार यादव ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोचारण तथा दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद यात्रा में शामिल छोटे बड़े 80 शिवभक्तों का जत्था दंडवत करते हुए बटेश्वर नाथ के लिए निकल पड़ा. यात्रा की सफलता को लेकर अमर कुशवाहा, सुमित सहगल, संजय गुप्ता, मंटू मौर्य, रामनरेश साह, प्रो अरुण गुप्ता, मनोज जायसवाल, सुरेंद्र प्रधान, मनोज कुशवाहा, चंद्रिका झा, रंजीत यादव, जितेंद्र झा, अनिल चौधरी, कमलेश राय के साथ अन्य लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है