hajipur news. बसंता जहानाबाद घाट पर दिखा घड़ियाल

घड़ियाल देखा गया. जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी

By GOPAL KUMAR ROY | August 11, 2025 6:18 PM

लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड के बसंता जहानाबाद पंचायत स्थित कदम घाट पर गंडक नदी के किनारे सोमवार को एक घड़ियाल देखा गया. उसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी. मजदूरों द्वारा किये जा रहे बांध मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन विभाग के एसडीओ जनार्दन सिंह एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष गणेश राय, घड़ियाल को देख कर दंग रह गये. हालांकि थोड़ी देर बाद ही घड़ियाल नदी में उतर गया. मुखिया ने बताया कि नदी से निकले घड़ियाल की लंबाई करीब 10 फिट है, इस घाट पर इस तरह की घड़ियाल बराबर देखा जाता है, जो चिंता का विषय है. इस गंडक नदी एवं घाटपर लोग स्नान करने आते हैं. भविष्य में घड़ियाल को लेकर कोई अनहोनी नहीं हो इसके लिए सतर्क रहने की बात कही गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है