hajipur news. भाकपा माले नेता विश्वेश्वर प्रसाद यादव का निधन

विश्वेश्वर यादव का जन्म वैशाली के बिदुपुर प्रखंड के रंधाहा गांव में हुआ था, उनके पिता जंग बहादुर सिंह एक संपन्न किसान थे

By Shashi Kant Kumar | November 12, 2025 10:04 PM

पटना. भाकपा माले वैशाली जिला सचिव विश्वेश्वर प्रसाद यादव का बुधवार की सुबह निधन हो गया. वे बिहार विधानसभा चुनाव में पिपरा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में सक्रिय थे.पिछले दो दिनों से अस्वस्थ रहने के बाद मंगलवार शाम उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका देहांत हो गया. विश्वेश्वर यादव का जन्म वैशाली के बिदुपुर प्रखंड के रंधाहा गांव में हुआ था. उनके पिता जंग बहादुर सिंह एक संपन्न किसान थे, जिनका भारत डेयरी के नाम से देशव्यापी दूध व्यवसाय था.इंटरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद, वर्ष 1977 में वे भाकपा माले से जुड़ गए और वैशाली जिले में सामंती उत्पीड़न के खिलाफ कई ऐतिहासिक आंदोलनों का नेतृत्व किया. उन्होंने सीवान, दरभंगा और पटना ग्रामीण जिलों में पार्टी सचिव के रूप में कार्य किया और वर्तमान में वैशाली जिला सचिव थे. 2004 में बिहार प्रदेश किसान सभा के वैशाली जिला सचिव की जिम्मेदारी मिली, जबकि 2014 में वे अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष बने. गुरुवार की सुबह नौ बजे उनकी अंतिम यात्रा कोनहारा घाट के लिए निकलेगी. अंतिम यात्रा में भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है