महनार में पिस्टल की नोक पर दंपती से लूटपाट
महनार थाना क्षेत्र के महनार-सलहा रोड स्थित महमदपुर योगी बाबा स्थान के पास मंगलवार की शाम एक दंपती को बाइक सवार तीन अपराधियों ने निशाना बनाया. अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर दंपति से जेवर, नकदी और दो मोबाइल फोन लूट लिए तथा घटना का विरोध करने पर पति के साथ मारपीट भी की
महनार. महनार थाना क्षेत्र के महनार-सलहा रोड स्थित महमदपुर योगी बाबा स्थान के पास मंगलवार की शाम एक दंपती को बाइक सवार तीन अपराधियों ने निशाना बनाया. अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर दंपति से जेवर, नकदी और दो मोबाइल फोन लूट लिए तथा घटना का विरोध करने पर पति के साथ मारपीट भी की. इस वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार महनार थाना क्षेत्र के चकेशो गांव निवासी नरेश सहनी के पुत्र रत्नेश सहनी मंगलवार की शाम अपनी पत्नी के साथ ससुराल पातेपुर किशुनवाड़ा से बाइक पर अपने घर लौट रहे थे. जब वे योगी बाबा स्थान के निकट पुल के पास पहुंचे, उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई अपाचे बाइक ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया. कनपटी पर पिस्टल तानकर लूटपाट पीड़ित रत्नेश सहनी ने बताया कि अपाचे बाइक पर तीन युवक सवार थे. बाइक रोकते ही एक युवक ने उनकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी, जबकि दो अन्य ने उनकी पत्नी के जेवरात छीन लिए. अपराधियों ने दंपति से नकदी और दो मोबाइल फोन भी छीन लिया. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने रत्नेश सहनी के साथ मारपीट की और उन्हें धमकाते हुए मौके से फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी अपाचे बाइक से महमदपुर की दिशा में तेजी से भाग निकले. घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि शाम के समय इस रास्ते पर आवाजाही कम हो जाती है, जिसका अपराधियों ने फायदा उठाया. पीड़ित दंपति ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और इलाके में सर्च अभियान चलाया. पुलिस ने बताया कि घटना में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. – स्थानीय लोगों में आक्रोश और दहशत घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. लोगों का कहना है कि शाम होते ही इस मार्ग पर अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है और पुलिस गश्ती बढ़ाने की जरूरत है. ग्रामीणों ने महनार पुलिस से इस रूट पर सक्रिय गश्ती बढ़ाने एवं घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
