hajipur news. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी निलंबित, चावल आपूर्ति में लापरवाही का आरोप

डीएम ने कहा है कि कृषक हित से संबंधित किसी भी सरकारी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करना सीधे-सीधे जनहित के विरुद्ध कृत्य है

By Shashi Kant Kumar | November 20, 2025 10:07 PM

हाजीपुर. सीएमआर आपूर्ति में घोर लापरवाही के आरोप पर डीएम ने कड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने तत्काल सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में बताया जाता है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत अधिप्राप्त धान के समतुल्य सीएमआर की आपूर्ति में पाई गई. इस गंभीर लापरवाही का संज्ञान लेते हुए डीएम वर्षा सिंह के द्वारा तत्काल कठोर कार्रवाई की गई है. डीएम ने कहा है कि कृषक हित से संबंधित किसी भी सरकारी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करना सीधे-सीधे जनहित के विरुद्ध कृत्य है और ऐसी किसी भी लापरवाही को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा.

विस्तृत जांच के उपरांत यह स्थापित हुआ कि राहुल कुमार वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कार्यालय सहायक निबंधक सहकारी समितिया द्वारा धान अधिप्राप्ति एवं सीएमआर आपूर्ति से संबंधित प्रक्रियाओं में घोर उदासीनता, कर्तव्य विमुखता तथा जिला प्रशासन के जनकल्याणकारी कार्यों में जानबूझकर बाधा उत्पन्न करने जैसे गंभीर कदाचार किए गये. ऐसे आचरण पर कड़ी लगाम लगाने हेतु डीएम द्वारा विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई, जिस पर सहकारिता विभाग ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

निलंबन अवधि में गोपालगंज होगा मुख्यालय

मालूम हो कि सीएमआर आपूर्ति में लापरवाही बरतने पर कुछ माह पूर्व वैशाली राइस मिल को जिला टास्क फोर्स द्वारा 5 साल के लिए अधिप्राप्ति कार्य नहीं करने हेतु ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था. साथ ही कई पैक्स पर लापरवाही के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. डीएम द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया की अधिप्राप्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है