hajipur news. अधिवक्ता हत्या कांड में कांग्रेस नेता को एसटीएफ ने उठाया, पूछताछ के बाद छोड़ा
15 दिसंबर 2023 को नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड में बदमाशों ने अधिवक्ता को मारी थी गोली, इलाज के दौरान हुई थी मौत
हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता की हत्या के मामले में एसटीएफ की टीम ने एक कांग्रेस नेता को उठा लिया. टीम ने उसे पूछताछ के लिए हाजीपुर नगर थाना ले आई. जहां एसटीएफ की टीम ने उससे आवश्यक पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. हालांकि पुलिस सूत्र बताते हैं कि अधिवक्ता हत्या मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
मालूम हो कि 15 दिसंबर 2023 को नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड के समीप वकील अमरेश कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को लेकर नगर थाने में अधिवक्ता की पत्नी ने नगर थाना मामला दर्ज कराया गया. नगर थाना में मामला दर्ज होने के बाद हत्या में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम हत्या में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने मुख्य आरोपित निलेश कुमार को दिल्ली से पकड़ लिया. जहां पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिला है. जिसके आधार पर एसटीएफ की टीम कांग्रेस नेता चुन्नू सिंह को हाजीपुर नगर थाना लाकर पूछताछ की. सूत्रों की माने तो पूछताछ में कांग्रेस नेता और दिल्ली से पकडृा गया मुख्य आरोपी के बीच पैसों के लेन-देन का मामला सामने आया. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसटीएफ की टीम चुन्नू सिंह से पूछताछ के बाद उन्हे उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि हाजीपुर में एक वकील की हत्या के मामले में एसटीएफ की टीम चुन्नू सिंह पटना से हाजीपुर नगर थाना लाकर पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद चुन्नू सिंह को परिजनों को सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
