hajipur news. महुआ में मेडिकल कॉलेज का सीएम करेंगे उद्घाटन, प्रगति यात्रा की योजनाओं की होगी समीक्षा

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष व डीएम-एसपी ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण, जंदाहा में सीएम करेंगे लोगों को संबोधित, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रगति यात्रा की करेंगे समीक्षा

हाजीपुर. समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार 24 जनवरी को महुआ और जंदाहा पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री महुआ के मेडिकल काॅलेज का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद जंदाहा के लिये प्रस्थान करेंगे. जंदाहा में ही कई विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. इसी दौरान मुख्यमंत्री पिछले वर्ष प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. इस समीक्षा बैठक के दौरान केवल प्रशासनिक अधिकारियों की ही उपस्थित रहने की जानकारी अब तक मिल रही है. उसके बाद मुख्यमंत्री एक सभा को संबोधित कर वापस पटना रवाना हो जायेंगे.

जंदाहा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां तेज

देसरी

. जंदाहा के पानापुर बटेश्वरनाथ धाम में होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है. सैकड़ों मजदूर हेलिपैड, पोखर का सौंदर्यीकरण, सड़कें, नाले आदि के निर्माण व मरम्मत में लगे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व गांव में विकास को लेकर चारों तरफ कार्य चल रहा है. जर्जर तार-पोल हटा कर नया तार-पोल लगाया जा रहा है. जरूरत के मुताबिक ट्रांसफाॅर्मर लगाया जा रहा है. गली- गली में पाइप बिछाकर नलजल योजना से जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है. रविवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधायक महेंद्र राम, डीएम वर्षा सिंह, एसपी विक्रम सिहाग, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ नीरज सिन्हा आदि पदाधिकारियों ने बीडीओ के साथ सभा स्थल, हेलिपैड, पोखर आदि का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंदिर के उत्तर में दो हेलिपैड बनाये जा रहे हैं. पांच हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला सभा स्थल, मंच, डी एरिया का निर्माण हो रहा है और बैरिकेडिंग का काम चल रहा है.

सीएम के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री भी होंगे

उमेश कुशवाहा ने जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह, जदयू राज्य परिषद सदस्य मनोज पटेल आदि के साथ बैठक कर यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए चर्चा की. उन्होंने सभी से अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा के अलावा अन्य मंत्रियों का आगमन 24 जनवरी को एक बजे हेलिकॉप्टर से होगा. वे दोपहर तीन बजे प्रस्थान करेंगे.

कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान सहदेई के प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर सिंह कुशवाहा, देसरी के बीस सूत्री अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, अरविंद कुमार कुशवाहा, रौशन कुशवाहा, पूर्व मुखिया मुकेश राय, बीस सूत्री सदस्य दीपक कुमार गुप्ता, संतोंष कुमार राय, विकास कुशवाहा आदि मौजूद रहे.

वाया नदी का भी जायजा लेंगे सीएम

यहां मुख्यमंत्री पूरे जिले की सैंकड़ों योजना का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वे उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, पानापुर बटेश्वरनाथ का अवलोकन करेंगे. साथ ही विद्यालय के पास स्थित पोखर में मत्स्य पालन काे बढ़ावा देने के लिए मछली का जीरा छोड़ेंगे और पोखर को जीविका दीदियों को सौंप देंगे. साथ ही जिले के विकास से संबंधित समीक्षा बैठक करेंगे. बाबा बटेश्वर नाथ धाम में पूजा करने के साथ विशाल सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही वाया नदी उड़ाही का जायजा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >