hajipur news. स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा

रविवार को महुआ नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया

By Shashi Kant Kumar | April 13, 2025 10:45 PM

महुआ. रविवार को महुआ नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश शरण एवं नगर परिषद के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमर गुप्ता के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिसकर्मी, चौकीदार एवं अन्य लोगों ने थाना परिसर की सफाई की.इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसे हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए तथा घर के आसपास, गांव और मोहल्ले के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए. जब तक हम लोग स्वच्छ नहीं होंगे, तब तक हम स्वस्थ नहीं रह सकते. इसलिए स्वस्थ रहने के लिये स्वच्छता बहुत ही जरूरी है. इस स्वच्छता अभियान में नगर परिषद के सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, अंकित कुमार, सत्यनारायण, बैजू, महेश पासवान, देवानंद पासवान, श्रवण कुमार के साथ अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है