hajipur news. सुगम ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पांच सेक्टरों में बंटा शहर
सभी सेक्टरों में एक सेक्टर पदाधिकारी के साथ पुलिस बल रहेंगे तैनात, एसपी ने ट्रैफिक डीएसपी को दिया सभी सेक्टर की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी
हाजीपुर. शहर में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने एवं हाई-वे पर लगने वाले जाम की समस्या को सुधारने को लेकर एसपी ललित मोहन शर्मा ने यातायात थाना का औचक निरीक्षण कर पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसपी में लगने वाली जाम की समस्या को लेकर काफी गंभीर दिखे. उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी एवं थानाध्यक्ष को शहर को पांच सेक्टरों में बांट कर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. यातायात थाना का निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न पंजियों का भी अवलोकन किया. एसपी ने थाना में दर्ज हिट एंड रन एवं सड़क दुर्घटना मामले में आने वाले आवेदन को आई-आरएडी एवं इ-डीएआर पोर्टल पर निर्धारित समय सीमा के भीतर अपडेट करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही एसपी ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद पूरे शहर को पांच सेक्टराें में बांटने का निर्देश ट्रैफिक डीएसपी को दिया. बताया गया कि शहर को महुआ मोड़, रामाशीष चौक, बीएसएनएल गोलंबर, नया गंडक एवं जढ़ुआ के रूप में पांच सेक्टर में बांटा गया है.
आपस में समन्वय स्थापित करने का निर्देश
ण्सपी ने सभी सेक्टरों में एक सेक्टर पदाधिकारी के साथ पुलिस टीम को तैनात करने का निर्देश दिया है. सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से सुगम बनाने का निर्देश दिया है. बताया गया कि शहर को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित कर देने से तैनात पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रह कर ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभालेंगे. इससे शहर में जाम की स्थिति सामान्य होगी तथा लोगों की परेशानी कम होगी. निरीक्षण के दौरान एसपी ने ट्रैफिक डीएसपी को सभी सेक्टर पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात के लिए सभी सेक्टर पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर शहर को जाम मुक्त रखने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
