hajipur news. अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा
अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक का आयोजन रविवार को एक निजी विद्यालय में किया गया
सहदेई बुजुर्ग. अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक का आयोजन रविवार को एक निजी विद्यालय में किया गया. इसकी अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार चंद्रवंशी एवं संचालन डॉ पारस चंद्रवंशी द्वारा किया गया. बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई. सभी उपस्थित लोगों ने बताया कि संतोष कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व से जिला में जागृति आया है एवं इनके नेतृत्व में संगठन को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे, साथ ही शिक्षित समाज बनाने पर भी चर्चा की गई. बैठक में राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष शिव पूजा चंद्रवंशी, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नीलम चंद्रवंशी, डॉ नीलेश, डॉ मुस्कान सुमन को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. डॉ प्रेम कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि चंद्रवंशी समाज का मान सम्मान की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर काम किया गया है एवं हमलोग अपनी एकता और अखंडता को आगे भी इसी तरह बनाये रखे. मौके पर अमरेश चन्द्रवंशी, कृष्ण मोहन चंद्रवंशी, जय निवास चंद्रवंशी, कपिल चंद्रवंशी, राम नरेश चंद्रवंशी, अरविंद निराला, लल्लन चंद्रवंशी, सुनील महतो आदि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
