hajipur news. बाइक सवार बदमाशों ने पहले किया प्रणाम, फिर वृद्धा का गला दबाकर छीन ली सोने की चेन

लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज बाइपास की घटना, मॉर्निंग वाक से लौट रही थी महिला, जांच में जुटी पुलिस

By Shashi Kant Kumar | March 17, 2025 6:21 PM

लालगंज. लालगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर-वैशाली मुख्य मार्ग पर स्थित लालगंज बाइपास पर सोमवार सुबह मॉर्निंग वाक से लौट रही एक वृद्ध महिला को बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले प्रणाम किया और फिर उनके गले से सोने की चेन छीन ली. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश वैशाली की ओर फरार हो गये. वृद्धा के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गये और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब आठ बजे लालगंज बाइपास रोड निवासी उमेश चंद्र शुक्ला की पत्नी प्रभा देवी मॉर्निंग वाक से घर लौट रही थीं. तभी बाइक पर सवार दो अपराधी अचानक उनके पास पहुंचे. उनमें से एक, जिसने हेलमेट पहना था, ने प्रभा देवी को प्रणाम किया. जैसे ही प्रभा देवी उसे आशीर्वाद देने के लिए रुकीं, उसी समय पीछे बैठे अपराधी ने उनका गला पकड़कर दबा दिया और उनके गले से सोने की चेन छीन ली. इसके बाद दोनों बदमाश बाइक से वैशाली की ओर भाग निकले.

शोर सुनकर जुटे लोग

चेन स्नैचिंग की घटना के बाद प्रभा देवी जोर-जोर से रोने लगीं, जिससे आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गये. शोर सुनकर उनके परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही लालगंज थाना के एसआइ मनोज पांडे मौके पर पहुंचे और अपराधियों के भागने की दिशा में तलाश की, लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे. कुछ देर बाद लालगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस शैलजा भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और पीड़िता व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की. इसके बाद परिजन प्रभा देवी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल, लालगंज ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वे घर लौट आयी.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि फुटेज के आधार पर एक लाइनर समेत दो अपराधियों की पहचान की जा रही है. जानकारी के अनुसार, वारदात से पहले दोनों अपराधी घटनास्थल के पास स्थित एक सिगरेट की दुकान पर रुके थे और सिगरेट पीने के बाद अपराध को अंजाम दिया. पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है