hajipur news. श्रम कानून में संशोधन कर मजदूरों के अधिकार को खत्म कर रही केंद्र सरकार : भाकपा
भाकपा का दो दिवसीय जिला सम्मेलन शनिवार को शहर के गांधी आश्रम स्थित गांधी स्मारक पुस्तकालय के सभागार में शुरू हुआ
हाजीपुर. भाकपा का दो दिवसीय जिला सम्मेलन शनिवार को शुरू हुआ. शहर के गांधी आश्रम स्थित गांधी स्मारक पुस्तकालय के सभागार में आयोजित 15 वें जिला सम्मेलन की शुरुआत झंडोत्तोलन और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि के साथ हुई. इसके पहले शहर में रैली निकाली गयी. सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रो नवल किशोर शर्मा एवं मोहित पासवान ने की. प्रो शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत किया. उद्घाटन करते हुए पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह साल भाकपा के लिए महत्वपूर्ण है. आगामी आठ से 12 सितंबर तक पटना में पार्टी का राज्य सम्मेलन तथा 21 से 25 सितंबर तक चंडीगढ़ में राष्ट्रीय महाधिवेशन होगा. महाधिवेशन में देश की राजनीतिक परिस्थितियों पर व्यापक चर्चा होगी. नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल में देश में लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं पब्लिक सेक्टर को पूंजीपतियों के हाथों बेचे जाने के खिलाफ कार्ययोजना बनायी जायेगी. मोदी सरकार देश के श्रमिक कानून में संशोधन कर मजदूरों के अधिकारों को खत्म करना चाहती है. सीपीआइ सहित अन्य वामपंथी दल एवं इंडिया गठबंधन केंद्र सरकार के चार श्रम कोड का लगातार विरोध कर रहा है. भाकपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में बड़े पैमाने पर दलित-महादलित, गरीब, कमजोर वर्ग व अल्पसंख्यकों के नाम वोटर लिस्ट से हटाये जा रहे हैं. मौके पर तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद प्रो संजय कुमार सिंह ने बिहार में शिक्षा की दुर्गति एवं शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही शिक्षकों से अपने हक के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की. पार्टी के जिला मंत्री अमृत गिरि ने मंच संचालन किया. उद्घाटन सत्र में पार्टी नेता अशोक ठाकुर, विश्वनाथ राय विप्लवी, मोहन राय, संतोष कुमार सिंह, मुकेश पटेल, सिक्कम कुमार, नन्हे आलम आदि ने विचार रखे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
