hajipur news. घर का ताला तोड़कर नकद व जेवरात की चोरी

महुआ थाना क्षेत्र के भागवतपुर तरौरा गांव का मामला, घटना की जांच में जुटी पुलिस

By RATNESH KUMAR SHARMA | June 7, 2025 5:50 PM

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के भागवतपुर तरौरा गांव में एक घर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नगद रुपये और जेवरात की चोरी कर ली. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड तीन तरौरा निवासी हरेंद्र राय के घर में गुरुवार की रात्रि घर के पीछे से घुसे चोरों ने कमरा में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे 20 हजार नकद, सोने के कान का फूल तथा कीमती कपड़े आदि की चोरी कर ली. घर मालिक को घर में हुई चोरी की जानकारी शुक्रवार की सुबह उस वक्त मिली जब सोकर उठने के बाद देखा कि सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पार्षद शांति देवी, पार्षद प्रतिनिधि अमरजीत कुमार, मनोज राय, प्रकाश कुमार आदि लोगों ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है