hajipur news. लोन वसूली करने गये केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक व कर्मी से मारपीट, बंधक भी बनाया
बरांटी थाना क्षेत्र के बसौली भूइंया स्थान के पास हुई घटना, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शाखा प्रबंधक व कर्मी को मुक्त कराया तथा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया
हाजीपुर . बरांटी थाना क्षेत्र के बसौली गांव में लोन की किस्त वसूली करने गये बहुआरा केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक व एक बैंक कर्मी के साथ बैंक के ग्राहक ने मारपीट की और बंधक बना लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शाखा प्रबंधक तथा कर्मी को मुक्त कराया तथा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में शाखा प्रबंधक ने आरोपित ग्राहक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. शाखा प्रबंधक पीयुष कुमार ने आरोप लगाया है कि वे अपने सहकर्मी आनंद कुमार के साथ मंगलवार को बरांटी थाना क्षेत्र के बसौली भूइयां बाबा स्थान के पास के रहने वाले अन्वी इंटरप्राइजेज की संचालक अंतरा देवी के पास लोन की किस्त वसूली के लिए गये थे. इस दौरान दरवाजे पर काफी देर रुकने के बाद लोन लेने वाले के ससुर विजय सिंह उर्फ विजय राय दरवाजे पर आए. जब उनसे लोन की किस्त जमा नहीं करने के संबंध में पूछताछ की गयी तो वे गुस्सा हाे गये और गाली-गलौज करने लगे. आरोप है कि गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपित ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी. इसी दौरान उधारकर्ता का पति रवि कुमार भी पहुंचा और मारपीट करते हुए धक्का देकर घर में ले जाकर बंद कर दिया. शाखा प्रबंधक ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने उनकी जेब से नौ हजार रुपये व गले से सोने की चेन छीन ली. उन्होंने मोबाइल छीन कर पटक देने का भी आरोप लगाया है. बताया गया कि उधारकर्ता ने तीन महीने से ऋण का किस्त जमा नहीं किया था. उसके यहां ऋण का मासिक किस्त 48127 रुपये बकाया है. इस संबंध में बरांटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने बताया कि बसौली गांव में ऋण का किस्त वसूली करने गए केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक एवं एक कर्मी को बंधक बनाकर मारपीट करने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शाखा प्रबंधक एवं कर्मी को बंधनमुक्त कराया. इस मामले में शाखा प्रबंधक के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
