hajipur news. आबादी के अनुरूप राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान

अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज भारत की ओर से रविवार को वैशाली जिले के लालगंज में लव-कुश जयंती समारोह आयोजित किया गया

By Shashi Kant Kumar | August 10, 2025 11:20 PM

लालगंज. अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज भारत की ओर से रविवार को वैशाली जिले के लालगंज में लव-कुश जयंती समारोह आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा, पूर्व प्रत्याशी अजय कुशवाहा और जदयू प्रदेश महासचिव संतोष कुशवाहा ने किया. इसमें नागमणि कुशवाहा ने समाज को एकजुट होकर आबादी के अनुरूप राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने युवाओं से विधानसभा चुनाव 2025 में अधिक-से-अधिक प्रतिनिधियों को जीता कर भेजने का आग्रह किया और माताओं-बहनों से शिक्षा एवं संस्कार के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को मजबूत बनाने का संदेश दिया. अजय कुशवाहा ने कहा कि संगठित और जागरूक समाज को कोई ताकत दबा नहीं सकती. संतोष कुशवाहा ने समाज के लोगों से अपनी आजीविका और परिवार के साथ-साथ राज्य एवं देश की राजनीतिक गतिविधियों पर भी ध्यान देने की बात कही.कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुशवाहा ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है