hajipur news. पति-पत्नी के विवाद में पंचायती के दौरान चली गोली, युवक घायल

सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव का मामला, घायल युवक अनिक राज (22 वर्ष) जंदाहा थाना थाना क्षेत्र के कजरी बुजुर्ग का रहने वाला है

By Shashi Kant Kumar | November 29, 2025 10:17 PM

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में शनिवार की दोपहर पति-पत्नी के विवाद को लेकर चल रही पंचायती के दौरान गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद घायल को युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल युवक अनिक राज (22 वर्ष) जंदाहा थाना थाना क्षेत्र के कजरी बुजुर्ग निवासी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के भगवतीपुर गांव निवासी और अरुण पासवान के पुत्र नीरज कुमार की शादी महुआ थाना क्षेत्र के मिल्की चकेशिया गांव निवासी राम इकबाल पासवान की पुत्री पूजा कुमारी के साथ हुई थी. बताया जाता है कि शादी के कुछ महीने के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद को सुलझाने को लेकर रविवार को पंचायती भी होनी थी. आरोप है कि दोपहर में नीरज अपनी पत्नी से बाइक की चाबी मांगी थी. जिस पर पत्नी ने कहा कि यह तिलक की गाड़ी है आपको चाभी नहीं देंगे. जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद काफी बढ़ गया. इस दौरान नीरज कुमार ने अपनी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद युवक की पत्नी पूजा ने अपने मायके वालों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मायके से उसके पिता 20-25 लोगों को लेकर भगवतीपुर गांव शनिवार को पहुंचे गए. दोनो पक्ष के लोग घटना को लेकर बातचीत कर रहे थे. इसी बीच एक पक्ष के ओर से अनिक राज जो पिस्तौल साथ लेकर आया था. उसने नीरज को गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन गोली बैक फायर होने से गोली अनिल राज के केहुनी के समीप लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही सइदेई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरान पुलिस अरुण पासवान और उनके दो पुत्रों नीरज कुमार एवं गौरव कुमार को पूछताछ के लिए थाना लेकर आयी. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए पत्नी ने अपने भाई एवं कुछ रिश्तेदारों को बुलाया था. इसी दौरान पंचायती के क्रम में ही मारपीट और एक पक्ष की ओर से चली गोली में एक युवक जख्मी हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है