hajipur news. हाजीपुर में लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

आज से सड़क पर ठेला-खोमचा लगाने वाले पर लगेगा जुर्माना, वेंडिंग जोन में ठेला और खोमचा को किया जा रहा शिफ्ट

By Shashi Kant Kumar | November 29, 2025 10:12 PM

हाजीपुर. शहर में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. नगर परिषद की टीम और प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को फिर से सड़कों पर उतरकर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान विशेष रूप से त्रिमूर्ति चौक के आसपास फैले अतिक्रमण पर सख्त कदम उठाया गया. त्रिमूर्ति चौक के पास वेंडिंग जोन को स्थायी अतिक्रमण से हटा कर ठेला खोमचा वाले को शिफ्ट किया गया. सड़क और फुटपाथ पर लगे सभी ठेले, दुकानें और कब्जे को जेसीबी की मदद से हटाया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से लग रहा है कि अब शहर में अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अभियान के दौरान वेंडिंग जोन को भी साफ-सुथरा कर व्यवस्थित किया गया. नगर परिषद की टीम ने जेसीबी से वेंडिंग क्षेत्र में जमा कचरा, अवैध निर्माण और अवरोधों को हटाया. इसके बाद सड़क पर जगह-जगह फल–सब्जी बेचने वाले ठेले वालों को निर्देश दिया गया कि आगे से वे केवल निर्धारित वेंडिंग जोन में ही दुकान लगायेंगे. विशेषकर सड़क पर सब्जी व फल बेचने वाले और ठेला-खोमचा लगाने वालों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि अब कहीं और दुकान लगाने पर कार्रवाई और जुर्माना लगाया जायेगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की मुख्य कारण अतिक्रमण है. इसे देखते हुए वेंडिंग जोन को सक्रिय किया जा रहा है ताकि सड़कें अवरुद्ध न हों और नागरिकों को आवाजाही में परेशानी न हो. इन्होंने स्थानीय दुकानदारों और ठेला विक्रेताओं को समझाते हुए कहा कि प्रशासन का उद्देश्य आपका व्यवसाय रोकना नहीं, बल्कि शहर को व्यवस्थित और सुगम बनाना है. अभी लगातार अभियान चलाएगा और रविवार से सड़क पर अतिक्रमण करने वालो से दो सौ से पच्चीस हजार तक जुर्माना लगाया जायेगा. शनिवार को शांतिपूर्वक दो वेंडिंग जोन में ठेला को शिफ्ट करवाया गया है. आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा और शहर के अन्य प्रमुख स्थानों को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. अतिक्रमण हटाओ यह अभियान हाजीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान हाजीपुर नगर परिषद के डीपीओ मुनेश कुमार, सिटी मैनेजर दीपक कुमार तिवारी, सिटी मैनेजर सूर्य प्रकाश, जेई कृष्ण प्रसाद, ट्रैफिक पुलिस समेत अतिरिक्त पुलिस बल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है