बिहार में BSF जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में निभाई थी अहम भूमिका

Bihar News: जम्मू-कश्मीर में तैनात BSF जवान राजू कुमार की वैशाली में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. छुट्टी पर घर आए जवान की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है.

By Abhinandan Pandey | May 24, 2025 12:44 PM

Bihar News: वैशाली जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान राजू कुमार का शुक्रवार शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 29 वर्षीय राजू अपने चाचा के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे. बिदूपुर थाना क्षेत्र के साहदुल्लपुर चकफरीद मधुरापुर गांव निवासी राजू की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है.

सीने में दर्द के बाद गई जान

शुक्रवार शाम करीब 5 बजे राजू कुमार को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई. परिजन उन्हें आनन-फानन में स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. राजू की अचानक हुई मौत से परिजन स्तब्ध हैं और गांव में शोक की लहर है.

BSF में 2022 में हुई थी नियुक्ति

राजू कुमार 2022 में सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुए थे और फिलहाल जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. उन्होंने देश की सुरक्षा में कई अहम ऑपरेशनों में भाग लिया था. परिजनों के मुताबिक, वे भारत-पाक सीमा पर हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हिस्सा भी रह चुके थे, जिसमें उन्होंने साहस और समर्पण का परिचय दिया था.

परिवार को गहरा आघात, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

राजू अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे. उनकी मां का देहांत बचपन में ही हो गया था. पिता ब्रजनंदन राय इस समय गहरे सदमे में हैं. राजू की शादी लगभग 10 वर्ष पहले हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं. उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. बहनोई रविंद्र राय ने बताया कि राजू कुछ ही दिनों में ड्यूटी पर लौटने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई.

राजकीय सम्मान की मांग

राजू की मौत की खबर से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में गहरा शोक है. अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीण बड़ी संख्या में उनके घर पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि राजू कुमार को राष्ट्रीय ध्वज के साथ राजकीय सम्मान दिया जाए.

Also Read: बिहार के मधुबनी में निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई, तीन लाख रिश्वत लेते अंचल निरीक्षक रंगेहाथ गिरफ्तार