hajipur news. छापेमारी कर शराब की भट्ठी की गयी ध्वस्त
शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए एसपी के निर्देश पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है
हाजीपुर. शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए एसपी के निर्देश पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियारा इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर देशी शराब की एक भट्टी को ध्वस्त किया गया. भट्ठी के समीप से एक हजार लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब बरामद की गयी. इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि जिले में शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान लालगंज थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियारा इलाके में देशी शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलते लालगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियारा इलाके में पहुंच कर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान दियारा इलाके में चल रही एक देशी शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया, हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही शराब बनाने के धंधे से जुड़े धंधेबाज नदी के रास्ते वहां से भाग निकले. भट्टी के समीप से एक हजार लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब के साथ शराब बनाने की सामग्रियों भी बरामद की गयी, जिसे मौके पर ही जला कर नष्ट कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
