hajipur news. संदिग्ध हालत में घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव

लागगंज थाना क्षेत्र के चिमनापुर गांव में हुआ हादसा, कृष्ण कुमार के रूप में हुई मृतक की पहचान

By Shashi Kant Kumar | August 10, 2025 11:18 PM

लालगंज. लागगंज थाना क्षेत्र के चिमनापुर गांव में शनिवार को एक युवक का शव कमरे में संदिग्ध हालत में फंदे से लटका पाया गया. गांव में फंदे से लटका युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मृतक के घर पर जुट गए. मृतक कृष्ण कुमार लालगंज थाना क्षेत्र के चिमनापुर गांव निवासी स्व सोहन महतो का पुत्र था. इस संबंध में मृतक की मां सरोजनी देवी अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए लालगंज थाना पर आवेदन दिया. दिये गये आवेदन में आरोप लगाया कि उसका पुत्र घर पर अकेले था. शाम जब मृतक की बहन सुजाता घर लौटी तो देखा की अंदर से दरवाजा बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो सुजाता कमरे के पीछे की खिड़की से जब देखी तो उसके होश उड़ गए. उसके भाई का शव कमरे में फंदे से लटका था. भाई का शव फंदे से लटका देख युवती के चिल्लाने की आवाज सून आसपास के के लोग जुट गये.. मृतक के मां सरोजनी देवी का आरोप है कि उसका बेटा फांसी नही लगाया है बल्कि उसके भैसुर संतोष महतो जमीनी विवाद को लेकर उसके बेटा को घर में अकेले पाकर हत्या कर शव को लटका दिया था. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया मृतका की मां ने आवेदन दिया है. मामले की छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है