hajipur news. दो दिन पूर्व गायब हुए किशोर का पानी भरे ढाब में मिला शव

मृतक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल पकड़ी गांव के संजय राय के पुत्र शिवम राज के रूप में की गयी है

By GOPAL KUMAR ROY | August 29, 2025 5:55 PM

भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के मियां बैरो गांव में पानी भरे ढाब में तेरह वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल पकड़ी गांव के संजय राय के पुत्र शिवम राज के रूप में की गयी है. मृतक वर्तमान में मां के साथ अपने ननिहाल मिया बैरो गांव में रह रहा था. इस संबंध में मृतक के नाना विनोद राय ने बताया कि शिवम बुधवार के सुबह से ही गायब था, बहुत खोजबीन करने के बाद इसकी सूचना भगवानपुर थाना में लिखित आवेदन देकर शिवम के खोजने का अनुरोध किया गया. परिजनों ने गुरुवार को लाउडस्पीकर के माध्यम से भी गुमशुदगी के संबंध में प्रचार भी कराया गया था एवं परिजन भी खोजबीन में जुटे हुए थे. इसी बीच शुक्रवार की सुबह ननिहाल घर से कुछ दूरी पर पानी से भरे ढाब में उसका शव ग्रामीणों को दिखाई दिया, जिसकी सूचना परिजन को दी गयी. देखते ही देखते शव को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी, जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना भगवानपुर थाना को दिया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद जलकुंभी से भरे ढाब से पानी में फुले हुए शव को बाहर निकाला गया. शव से बहुत दुर्गंध निकल रही थी, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि दो दिन पूर्व ही शिवम की ढाब भरे पानी में डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है