hajipur news. बीएमडी कॉलेज के छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली
रैली का नेतृत्व प्राचार्य डॉ श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने किया, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने देशभक्ति नारे के साथ चौक-चौराहों का भ्रमण किया
राजापाकर. राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बीएमडी कॉलेज के छात्रों ने तिरंगा रैली निकाली. रैली का नेतृत्व प्राचार्य डॉ श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने किया. रैली में शामिल छात्र-छात्राओं और शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने देशभक्ति नारे के साथ चौक-चौराहों का भ्रमण किया. प्राचार्य ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि हम तिरंगा के प्रति समर्पित हैं. वहीं प्रोफेसर रवि रंजन कुमार ने कहा कि छात्रों ने तिरंगा रैली के माध्यम से लोगों के बीच देशभक्ति की भावना जगाने का काम किया है. हम अपने देश के प्रति समर्पित हैं और सीमा की रक्षा करने में सक्षम है. कार्यक्रम में प्रो कमलेश कुमार, प्रो सौरव कुमार, प्रो नागेश्वर कुमार, प्रो पुष्पा कुमारी, प्रो मनोज कुमार, प्रो जितेंद्र कुमार, छात्र सचिन कुमार, छात्रा अनुष्का कुमारी, रोशनी कुमारी, मनीषा कुमारी, मेघा राय, स्मिता कुमारी, करीना कुमारी, ज्योति कुमारी सहित छात्र- छात्रा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
