hajipur news. मिशन जिंदगी के तहत सीएचसी में लगा रक्तदान शिविर

रक्तदान शिविर में कई ग्रामीणों सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने भी रक्तदान किया

By GOPAL KUMAR ROY | August 8, 2025 6:54 PM

वैशाली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली में मिशन जिंदगी के तहत शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में कई ग्रामीणों सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने भी रक्तदान किया. शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सीमा सरोज ने बताया कि रक्तदान ही महादान है. रक्तदान करके कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. इसलिए सभी स्वस्थ लोगों को साल में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए. शिविर मे डॉ असलम परवेज, डॉ कौशल किशोर मिश्रा, लेखापाल जीवन कुमार, रवि कुमार, डॉ राम अयोध्या प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक महिमा, विशुनदेव कुमार, बिनोद शर्मा, लालबाबू कुमार एवं ब्लड बैंक सदर हॉस्पिटल के शमीम अहमद, गुलशन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार पाल, अनिता कुमारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है