hajipur news. केवल फाॅर्म भरने तक ही नहीं, बल्कि नागरिकता की पुष्टी में भी बीएलओ की भूमिका
दिल्ली से राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे बीएलओ, मास्टर ट्रेनर के रूप में जिले के अन्य बीएलओ को देंगे प्रशिक्षण
हाजीपुर. भारत निर्वाचन आयोग मतदाता सूची की गुणवत्ता में सुधार व निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने को लेकर लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से चिह्नित बीएलओ को विशेष रूप से प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के आइआइआइडीइएम में 14 व 15 मई को किया गया. इसमें जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र से चयनित एक-एक बीएलओ ने भाग लिया, जिनमें हाजीपुर विस से रामचंद्र पासवान, लालगंज विस से मो खुर्शीद आलम, वैशाली विस से दिनेश कुमार, महुआ विस से राजीव रंजन, राजापाकर विस से नवीन कुमार सिंह, राघोपुर विस से अमरेंद्र कुमार राय, महनार विस से चंद्रशेखर साह व पातेपुर विस से ललित कुमार शामिल हैं. प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे महनार विस के बीएलओ चंद्रशेखर साह ने बताया कि राष्ट्र स्तरीय यह प्रशिक्षण विशेष रूप से बीएलओ की भूमिका उनके अधिकारों व मतदाता सूची में सावधानीपूर्वक नाम जोड़ने, हटाने व इसमें सुधार की प्रक्रिया पर केंद्रित था. प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि बीएलओ की भूमिका केवल फाॅर्म भरने तक सीमित नहीं, नागरिकता की पुष्टि, दस्तावेज की जांच व सत्यापन में भी उनकी अहम भूमिका है. सभी बीएलओ को बिना किसी दबाव व त्रुटि के निष्पक्ष रूप से अपने कार्य व जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए जरूरी प्रशिक्षण दिया गया. ताकि मतदाता सूची में केवल योग्य मतदाताओं का नाम दर्ज हो सके. उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक बीएलओ का असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण मिला है. जो अब मास्टर ट्रेनर के रूप में जिले के अन्य बीएलओ को जरूरी प्रशिक्षण देंगे. कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को मुख्य चुनाव आयुक्त ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
