hajipur news. पासवान समाज की गाथा इतिहास के पन्नों में अंकित : पूर्व विधायक
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र की चांदपुर फतह पंचायत के नौआचक पोखर के पास स्थित बाबा वीर चौहरमल मंदिर में समारोह का आयोजन कर जयंती मनायी गयी
पातेपुर. पातेपुर प्रखंड क्षेत्र की चांदपुर फतह पंचायत के नौआचक पोखर के पास स्थित बाबा वीर चौहरमल मंदिर में समारोह का आयोजन कर जयंती मनायी गयी. पातेपुर के पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी एवं स्थानीय मुखिया राम प्रवेश राय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में पहुंची पूर्व विधायक तथा राजद के युवा नेता अभिषेक चौधरी का स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय मुखिया रामप्रवेश राय, पूर्व उप मुखिया मुरारी राय दयाशंकर पासवान, राजनारायण पासवान, शंभू पासवान, रघुवंश पासवान एवं पूजा समिति के सदस्यों ने पूर्व विधायक को अंगवस्त्र तथा बुके आदि देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
