hajipur news. कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा-हरप्रसाद मार्ग स्थित लोहानीपट्टी गांव के पास हुआ हादसा, मृतक की पहचान बलिगांव थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी महेश चौधरी के पुत्र मंतोष चौधरी के रूप में हुई

By Shashi Kant Kumar | March 20, 2025 9:34 PM

पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा-हरप्रसाद मार्ग स्थित लोहानीपट्टी गांव के पास एक कार ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी. मौके पर पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए ताजपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया. समस्तीपुर ले जाने के दौरान युवक की रस्ते में मौत हो गई. मृतक की पहचान बलिगांव थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी महेश चौधरी के पुत्र मंतोष चौधरी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर बाइक को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम बलीगांव थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी मंतोष चौधरी बाइक से अपने किसी रिश्तेदार के यहां बहुआरा चौक से हरप्रसाद की ओर जा रहा था. इसी दौरान लोहानीपट्टी गांव के पास पीछे से जा रही एक कार ने बाइक में जबरदस्त ठोकर मार कर फरार हो गया. टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए ताजपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां से उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. लोगों ने घटना की सूचना पातेपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक की क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन फानन में परिजन समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंच गए. इस संबंध में पातेपुर प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि बहुआरा हरप्रसाद रोड स्थित लोहानी पट्टी गांव के पास कार की ठोकर से घायल बाइक सवार की समस्तीपुर ले जाने के दौरान मौत हो गई है. परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है