hajipur news. बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, बेटा गंभीर

महुआ थाना क्षेत्र के अक्षयवट काॅलेज के समीप हुआ हादसा, कादीलपुर निवासी अशोक चौधरी की 40 वर्षीया पत्नी रेणु देवी के रूप में हुई मृतका की पहचान

By Abhishek shaswat | May 22, 2025 6:03 PM

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के अक्षयवट काॅलेज के समीप बुधवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक मां की मौत हो गई, वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर से मां- बेटे घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मां ने दम तोड़ दिया. वहीं, बेटे को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कादीलपुर निवासी अशोक चौधरी की 40 वर्षीया पत्नी रेणु देवी अपने बेटे विशाल कुमार के साथ बुधवार की शाम शादी समारोह के शामिल होने के लिए बाइक से मुजफ्फरपुर जिले के झटकी जा रही थी. इसी दौरान महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग पर अक्षयवट कॉलेज के समीप तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने बाइक में ठोकर मार दी. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. इस घटना में घायल मां-बेटे को इलाज के लिए अनुमंडल हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर हास्पिटल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा चीख पुकार से पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है