hajipur news. पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दंपती व बेटा घायल

महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर कटहरा थाना क्षेत्र में बाघी चौक के समीप हुआ हादसा

By RATNESH KUMAR SHARMA | June 15, 2025 5:07 PM

महुआ. महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर कटहरा थाना क्षेत्र में बाघी चौक के समीप तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दंपती व बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. रविवार की सुबह करीब 10 बजे बाघी चौक के समीप हुई सड़क दुर्घटना में माता-पिता तथा पुत्र घायल हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना कटहरा थाना को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है