hajipur news. कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर ओवरब्रिज के समीप हुआ हादसा

By Shashi Kant Kumar | August 26, 2025 11:33 PM

भगवानपुर. हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर ओवरब्रिज के समीप मंगलवार की देर शाम कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि भगवानपुर ओवरब्रिज के समीप कार और बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर में बाइक की पीछे बैठी महिला के सड़क पर गिरने से सर में गंभीर चोट आई, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद जबतक आसपास के लोग जुटते कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो चुका था. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना भगवानपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, वहीं मामले की छानबीन के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा व्यक्ति की गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने तक महिला की पहचान नहीं हो सकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है