hajipur news. घर लौट रहे बाइक सवार की बोलेरो की ठोकर से मौत

हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग के नवानगर के समीप हुआ हादसा, बिदुपुर थाना क्षेत्र के धबोली गांव निवासी सुरेश महतो के रूप में हुई पहचान

By Shashi Kant Kumar | December 11, 2025 10:35 PM

हाजीपुर. हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग के नवानगर के समीप गुरुवार की दोपहर बाइक और बोलेरो की टक्कर में बाइक सवार एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के धबोली गांव निवासी स्व स्वर्गीय रामस्वरूप महतो के 55 वर्षीय पुत्र सुरेश महतो के रूप में की गयी. इधर, मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया.

इस संबंध में मृतक के पुत्र गौतम कुमार ने बताया कि सुरेश महतो चेचर घाट मंजिल गये थे, वही से वापस अपने घर बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान बिदुपुर थाना क्षेत्र के नावानगर के समीप बोलेरो की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गए, हालांकि जबतक लोग जुटते बोलेरो चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो चुका था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी ओर घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में सुरेश का शव देख मृतक के पुत्र और घर के अन्य सदस्यों को रो-रोकर बुरा हाल था.

निजी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करते थे सुरेश

मृतक के परिजनों ने बताया कि सुरेश महतो बिदुपुर थाना क्षेत्र के धबौली गांव में अपने ससुराल में अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे. वह हाजीपुर में एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करते थे. गांव के ही एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके दाह संस्कार में शामिल होने के लिए चेचर घाट बाइक से गये थे. जहां से वापस लौटने के दौरान बोलेरो की ठोकर से उनकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटा दो बेटी को छोड़ कर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है