hajipur news. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साला घायल

कटहरा थाना क्षेत्र के करौना पेट्रोल पंप के पास महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा, मृतक की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के पचपैता गांव निवासी संतोष पासवान (35) के रूप में हुई

By Shashi Kant Kumar | March 12, 2025 11:16 PM

चेहराकलां. कटहरा थाना क्षेत्र के करौना पेट्रोल पंप के पास महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि उसका चचेरा साला गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के पचपैता गांव निवासी संतोष पासवान (35) के रूप में हुई है. वहीं घायल सूरज पासवान कटहरा गांव का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची कटहरा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को संतोष पासवान अपने ससुराल कटहरा गांव निवासी स्व जगन पासवान के घर आया हुआ था. यहां से वह अपने चचेरे साले सूरज पासवान के साथ करौना पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भरवाने गया था. इसी दौरान महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत चेहराकलां पीएचसी में भर्ती कराया. वहां चिकित्सक डॉ सतगुरु ने संतोष पासवान को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कटहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया. परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचकर रोने-बिलखने लगे. ग्रामीणों के अनुसार, संतोष पासवान की शादी 15 साल पहले कटहरा गांव निवासी स्व जगन पासवान की पुत्री से हुई थी. उसे छह वर्षीय पुत्री अंकिता, तीन वर्षीय चांदनी और डेढ़ वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है