Bihar News: हाजीपुर में करंट लगने से महिला की मौत, मवेशियों को चारा देते वक्त बिजली के पोल से टकराई
Bihar News: बिहार के वैशाली जिले में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. घटना देसरी प्रखंड के हाजीपुर स्थित उफरौल पंचायत की है. मृतका की पहचान उफरौल पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी मालिया देवी के रूप में हुई है.
Bihar News: बिहार के वैशाली जिले में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. घटना देसरी प्रखंड के हाजीपुर स्थित उफरौल पंचायत की है. मृतका की पहचान उफरौल पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी मालिया देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह मालिया देवी अपने बथान में मवेशियों को चारा देने गई थी. इसी दौरान वह अचानक बथान के पास लगे बिजली के पोल की अर्थिंग से टकरा गई. उस पोल में करंट होने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना परिजनों में फैलते ही कोहराम मच गया. खबर मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए.
विभाग पर लापरवाही का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि अर्थिंग और बिजली पोल की देखभाल समय-समय पर नहीं की जाती, यही वजह है कि आए दिन यहां लोगों की जान का खतरा बना रहता है. आरोप लगाया गया है कि बिजली विभाग की ओर से कई बार शिकायत करने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं किया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना मिलते ही देसरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. नाराज ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिजली विभाग समय रहते सुरक्षा की दिशा में कदम उठाता तो इस तरह की घटना टाली जा सकती थी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भ पढ़ें: बिहार में और हाईटेक होगी VIP सुरक्षा, बुलेटप्रूफ कार से लेकर इनकी बढ़ेगी ताकत
