hajipur news. छिनतई का विरोध करने पर अपराधियों ने पीटा, मजदूर की मौत

हरियाणा से मजदूरी कर बुधवार की दोपहर लालगंज आया था मजदूर, लालगंज थाना क्षेत्र की लक्ष्मीनाराणपुर पंचायत के कोवा मोहम्मदपुर का रहने वाला था

By Shashi Kant Kumar | March 27, 2025 10:40 PM

लालगंज. लालगंज में बुधवार को लूटपाट के दौरान हुई मारपीट में जख्मी हरियाणा से लौटे एक मजदूर की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. मृतक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र की लक्ष्मीनाराणपुर पंचायत के वार्ड नंबर-5 कोवा मोहम्मदपुर गांव निवासी शंकर चौधरी (43) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, शंकर चौधरी हरियाणा में रहकर मजदूरी करता था. 25 मार्च को वह आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर हाजीपुर के लिए रवाना हुआ था. हाजीपुर से वह लालगंज पहुंचा. वहां से बुधवार को दोपहर बाद वह लालगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर पकड़ी बाजार के पास वाहन से उतरा और पैदल अपने गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान सुनसान रास्ते में दो अपराधियों ने उससे बैग और पैसे छीनने की कोशिश की.

लोगों के जुटने पर भागे बदमाश

शंकर के विरोध करने पर अपराधियों ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोगों को जुटते देख अपराधी वहां से भाग निकले. गंभीर रूप से घायल शंकर को ग्रामीणों की मदद से लालगंज के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया और इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. आनन-फानन में परिजन अस्पताल पहुंच गये. शंकर की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बुधवार की रात करीब नौ बजे शव गांव लाया गया. गुरुवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने लालगंज थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी. मृतक शंकर चौधरी हरियाणा में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसेके परिवार में पत्नी नीतू देवी, पांच वर्षीय पुत्र विवेक कुमार और तीन वर्षीया पुत्री सुहानी कुमारी हैं. शंकर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में लालगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया था. परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है