hajipur news. लोक कल्याण को समर्पित था बाबा गणिनाथ का जीवन

हाजीपुर. शहर के कौनहारा घाट पर संत गणिनाथ स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान में लोकदेवता बाबा गणिनाथ जयंती समारोह एवं सद्भावना मेला आयोजित किया गया

By Shashi Kant Kumar | August 23, 2025 11:08 PM

हाजीपुर. शहर के कौनहारा घाट पर संत गणिनाथ स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान में लोकदेवता बाबा गणिनाथ जयंती समारोह एवं सद्भावना मेला आयोजित किया गया. दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन उद्घाटन शनिवार को राज्य सरकार के पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता एवं बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर नंदन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. स्थानीय विधायक अवधेश सिंह मुख्य अतिथि थे. जयंती समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भगवान प्रसाद गुप्ता ने की. सचिव दयाशंकर प्रसाद एवं सहसचिव सुरेश कुमार ने संचालन किया.

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि लोकदेवता बाबा गणिनाथ ने गृहस्थ आश्रम में रहकर सांसारिक जीवन जीते हुए योग साधना के बूते सिद्धि प्राप्त की. वे संत, योद्धा और समाज सुधारक थे. उनका पूरा जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित था. उनके अनेक चमत्कार लोक गाथाओं में प्रचलित हैं. रणवीर नंदन ने कहा कि बाबा गणिनाथ को विभिन्न जाति, धर्म और संप्रदाय के लोग कुलदेवता के रूप में अपने घरों में पूजते हैं. विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि बाबा गणिनाथ जैसे संत अवतरित होते हैं तो अपने कुल और क्षेत्र को नयी दिशा देते हैं. कानू-हलवाई समाज अपने कुलदेवता पर गौरवान्वित है. अतिथियों को स्वागत समिति की ओर से सम्मानित किया गया.

मौके पर प्रो ठाकुर प्रसाद, प्रो रामलखन प्रसाद साह, रामानंद गुप्ता, सुरेंद्र साह, नागेश्वर प्रसाद गुप्ता, तारकेश्वर प्रसाद गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, अधिवक्ता श्याम आनंद, संजय कुमार गुप्ता, कृष्णनंदन गुप्ता, सुरेश कुमार, डॉ एसके सज्जन, अनुराग कुमार, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, पप्पू कुमार, डॉ संजीत कुमार, शाश्वत आनंद, मुन्ना प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, राजेश कुमार रौशन, सूरज कुमार गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता, राजमंगल साह आदि ने विचार रखे. कार्यक्रम में गायक मौसम रजा एवं अन्य कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है