hajipur news. अरुणाचल में ऑक्सीजन की कमी से राजापाकर निवासी सेना के जवान की गयी जान

राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के बिशुनपुर बलभद्र उर्फ गौसपुर बरियारपुर पंचायत निवासी नंदकिशोर सिंह के पुत्र भारतीय सेना के जवान कुंदन कुमार अरुणाचल प्रदेश के मन्चुका पोस्ट पर कार्यरत थे

By Shashi Kant Kumar | August 18, 2025 10:52 PM

राजापाकर.

प्रखंड क्षेत्र के बिशुनपुर बलभद्र उर्फ गौसपुर बरियारपुर पंचायत निवासी नंदकिशोर सिंह के पुत्र भारतीय सेना के जवान कुंदन कुमार अरुणाचल प्रदेश के मन्चुका पोस्ट पर कार्यरत थे. यह जगह काफी ऊंचाई पर है. ऑक्सीजन लेकर जवान वहां ड्यूटी करते हैं. ऑक्सीजन की कमी के कारण वहां जवान की जान चली गयी. घटना की सूचना सेना के कर्नल ने उनके पिता के फोन पर सोमवार की सुबह दी गयी. बताया गया कि उनका पुत्र देश की सेवा करते हुए शहीद हो गया. घटना की सूचना पाकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. वही घटना की खबर मिलते ही अगल-बगल के दर्जनों ग्रामीण कुंदन के घर पहुंचे एवं घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार का शव कल उनके ग्राम गौसपुर बरियारपुर सेवा के जवानों द्वारा लाया जायेगा. उसके बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. कुंदन कुमार चार भाई में सबसे बड़ा था. 5 साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसका एक पुत्र 3 वर्ष तथा दूसरा पुत्र 10 माह का है. शहीद के पिता किसान हैं. अन्य छोटे तीन भाई प्राइवेट जॉब करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है