hajipur news. जीविका दीदियों को 20 करोड़ रुपये ऋण देने की घोषणा
फतहपुर पकड़ी पंचायत में एसबीआइ ने जीविका दीदियों के लिए मेगा कैंप का किया आयोजन, इस दौरान बैंक अधिकारियों ने जीविका दीदियों के आर्थिक विकास पर चर्चा की
महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र की फतहपुर पकड़ी पंचायत में एसबीआइ ने जीविका दीदियों के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया. इस दौरान जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं ने अपने विकास और उत्थान से संबंधित चर्चा की और समूह के कार्यों की सराहना की. पंचायत सरकार भवन में आयोजित कैंप का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक केवी बंगार राजू, जोनल हेड जोरा सिंह, रीजनल मैनेजर राकेश कुमार, मुखिया राकेश कुशवाहा, सभापति नवीनचंद्र भारती और हरिनारायण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस दौरान बैंक अधिकारियों ने वैशाली जिले में जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को 20 करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की. बैंक अधिकारियों ने जीविका दीदियों के आर्थिक विकास पर चर्चा की. इस दौरान सदस्य मंजू देवी ने बताया कि पहले उनके पास कुछ नहीं था, लेकिन जीविका समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने ऋण लेकर गाय की खरीदारी की, जिससे उनका घर तेजी से विकसित हुआ. उन्होंने अपनी पुत्रवधू को पढ़ाकर जीविका का सीएम बनाया और उसे आने-जाने के लिए स्कूटी भी खरीदी. अन्य महिलाओं ने भी जीविका समूह की सराहना करते हुए इसे गरीब और असहाय परिवारों के लिए लाभकारी योजना बताया और अधिकारियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में बैंक प्रबंधक अलका कुमारी, अन्य शाखा प्रबंधक आकाश कुमार, सिद्धार्थ कुमार, अनुज कुमार, सहित सरिता कुमारी, सतीश यादव, आलोक कुमार आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
