Hajipur News : सीएचसी की सड़क जर्जर होने से लोगों में आक्रोश
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पारा मेडिकल कॉलेज के बावजूद मुख्य सड़क से स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने वाली सड़क जर्जर हालत में है.
राजापाकर. प्रखंड क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पारा मेडिकल कॉलेज के बावजूद मुख्य सड़क से स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने वाली सड़क जर्जर हालत में है. स्वास्थ्यकर्मी, पदाधिकारी और आम लोग दोनों केंद्रों तक आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. खासकर बरसात के दिनों में सड़कों पर भरे पानी और कीचड़ से गुजरना मुश्किल हो जाता है. स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लगभग 15 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन सड़क सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. स्थानीय लोग इस जर्जर सड़क की स्थिति से बेहद नाराज हैं और इसे आने वाले विधानसभा चुनाव में एक प्रमुख मुद्दा बनाना चाहते हैं. स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी और ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय विधायक, डीएम, सिविल सर्जन, बीडीओ और सीइओ को समस्या से अवगत कराया है.
, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके अलावा सड़क निर्माण के लिए जरूरी भू-अर्जन भी नहीं किया गया है, जबकि विशेष रैयतों की जमीन खरीदकर सड़क बनायी जा सकती थी. इस स्थिति से स्थानीय लोगों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है और वे प्रशासन से जल्द सुधार की उम्मीद कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
