LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

बिदुपुर में दहेज में बाइक के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप

बिदुपुर थाना के रजासन गांव में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने शिकायत पुलिस से की गयी है. इस मामले में मृतका की मां भगवानपुर थाना के सहथा प्रतापतांड गांव की पूनम देवी पति मनोज पासवान ने बिदुपुर के रजासन गांव के बिनय पासवान, बबलू पासवान, सकिंद्र पासवान, बीरेंद्र पासवान, अजय पासवान, बिजय पासवान समेत तेरह लोगो के विरुद्ध नामजद एवं दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 10:16 PM

बिदुपुर. बिदुपुर थाना के रजासन गांव में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने शिकायत पुलिस से की गयी है. इस मामले में मृतका की मां भगवानपुर थाना के सहथा प्रतापतांड गांव की पूनम देवी पति मनोज पासवान ने बिदुपुर के रजासन गांव के बिनय पासवान, बबलू पासवान, सकिंद्र पासवान, बीरेंद्र पासवान, अजय पासवान, बिजय पासवान समेत तेरह लोगो के विरुद्ध नामजद एवं दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका की मां का आरोप है कि बीते 12 मार्च 2023 को हिंदू रीति रिवाज के साथ वे अपनी पुत्री प्रीति कुमारी की शादी बिनय पासवान पिता बबलू पासवान के साथ की थी. शादी के वक्त उपहार स्वरूप नकद दो लाख 51 हजार, बाइक एवं दो लाख 20 हजार रुपये के सोने का आभूषण दिया था. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद विनय दूसरी बाइक की मांग करने लगा. इसके लिए विनय व उसके परिवार वाले अक्सर प्रीति को प्रताड़ित करते थे. आरोप है कि बाइक की डिमांड पूरी नहीं होने पर बीते 8 मई की रात में आरोपितों ने प्रीति कुमारी की हत्या कर दी. ग्रामीणो से इसकी सूचना मिलने पर जब वह अपनी पुत्री के ससुराल रजासन पहुंची. वहां उसका शव पड़ा हुआ था. जब बिदुपुर पुलिस को सूचना देने की कोशिश की तो आरोपितों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर भगा दिया और शव को कहीं गायब कर दिया. इस संबंध में पीएसआई संदीप मंडल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version