hajipur news. अंतिम संस्कार में शामिल होने गया अधेड़ नहाने के दौरान ढाब में डूबा

सहदेई थाना क्षेत्र के काली घाट पर हुई घटना, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन

By Shashi Kant Kumar | April 23, 2025 11:26 PM

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर गांव स्थित कालीघाट श्मशान में अंतिम संस्कार में शामिल हाेने गये एक अधेड़ नदी में नहाने के दौरान डूब गये. अधेड़ व्यक्ति सहदेई गांव निवासी वसु शर्मा बताया गया है. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी. सूचना मिलते ही सहदेई थाना की पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव की खोजबीन की लेकिन देर शाम तक शव नहीं मिला है. अधेड़ की नदी में डूबने से परिजनों में कोहराम मचा है. जानकारी के अनुसार बुधवार को सहदेई थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर गांव निवासी वसु शर्मा गांव के ही एक महिला की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गंगा नदी स्थित काली घाट गया था. बताया गया कि शव का अंतिम संस्कार करने के बाद वह अन्य लोगाें के साथ नदी किनारे स्थित ढाब में नहाने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. काफी देर तक बाहर नहीं आने के बाद लोगों ने खोजबीन करना शुरू की. वसु का पता नहीं चलने पर लोगों ने घटना की सूचना सहदेई थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक जानकारी लेने के बाद घटना की जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी. जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर ढ़ाव में सर्च ऑपरेशन चलाया. बताया गया कि देर शाम तक अधेड़ का काेई पता नहीं चल सका है. अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम वापस लौट गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है