hajipur news. पौधारोपण कर दिलायी गंगा स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की शपथ

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय के निर्देश पर जिला गंगा समिति एवं वन प्रमंडल की ओर से राघोपुर के बिंदा सिंह जंगली सिंह प्लस टू विद्यालय, फतेहपुर एवं राघोपुर थाना परिसर में पौधारोपण किया गया

By Shashi Kant Kumar | March 26, 2025 5:48 PM

राघोपुर. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय के निर्देश पर जिला गंगा समिति एवं वन प्रमंडल की ओर से राघोपुर के बिंदा सिंह जंगली सिंह प्लस टू विद्यालय, फतेहपुर एवं राघोपुर थाना परिसर में पौधारोपण किया गया. इस मौके पर लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया. युवा एवं खेल मंत्रालय के महानिदेशक प्रतिनिधि गौतम सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं. पर्यावरण की सुरक्षा के बिना जीवन संभव नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अनावश्यक रूप से वनों को नुकसान न पहुंचाएं और प्रत्येक व्यक्ति कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाएं. पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी धरती पर सभी जीव-जंतु सुरक्षित रह पाएंगे.

पेड़-पौधे धरती की सुंदरता

प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने कहा कि पेड़-पौधों की देखभाल और संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है. पेड़-पौधों के बिना हम सांस भी नहीं ले सकते. ये धरती की सुंदरता हैं. उन्होंने सभी से पौधारोपण को एक पर्व के रूप में मनाने का आह्वान किया. गंगा समिति के जिला परियोजना पदाधिकारी मुनेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में नदी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों को नदी संरक्षण के लिए प्रेरित करना है. ””””एक पेड़ मां के नाम”””” के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में आम, आंवला, अमरूद, नींबू, कटहल जैसे सैकड़ों फलदार और हवादार पौधे लगाये गये. इस मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी रंजीत कुमार, वन आरक्षी अजीत कुमार और वीर चंद्र पटेल, विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार वर्मा, राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष शिव शंकर यादव, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राम जीवन पासवान, महेंद्र शरण सिंह, मुकेश कुमार, प्रमोद रजक, सत्येंद्र सिंह, मुकेश दास, अभय कुमार दास और अमित कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है