hajipur news. नवविवाहिता की हत्या कर शव जलाने का आरोप, आहत पति ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

जंदाहा थाना क्षेत्र के पानापुर सिलौथर गांव की घटना, लोगों के अनुसार पत्नी की मौत से दुखी और मुकदमा दर्ज होने से क्षुब्ध संजीव दास ने फांसी लगा ली

By Shashi Kant Kumar | March 10, 2025 11:26 PM

जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के पानापुर सिलौथर गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से गांव स्थित नदी किनारे शव जलाने का आरोप ससुराल वालों पर लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस से की गयी है. इस मामले में मृतका करीब 22 वर्षीय अंबिका कुमारी की मामी, मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी उर्मिला देवी ने पानापुर सिलौथर निवासी मृतका के पति संजीव दास के अलावा रामपड़िया देवी, रामविलास दास, महेश दास, मनोज दास और शर्मिला देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.

दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उसने अपनी भांजी अंबिका कुमारी की शादी मई 2023 में पानापुर सिलौथर निवासी स्वर्गीय बालेश्वर दास के पुत्र संजीव दास से की थी. बीते रविवार शाम सगे संबंधियों से सूचना मिली कि उसकी भांजी की ससुराल वालों एवं पट्टीदारों ने मिलकर हत्या कर दी और शव को गांव के नदी किनारे जला दिया. सूचना मिलने पर जब वह अपने सगे संबंधियों के साथ अपनी भांजी के ससुराल, पानापुर सिलौथर, देर रात पहुंचीं, तो वहां सभी ससुराल वाले घर से फरार थे और घर में ताला लगा हुआ था.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

सोमवार को मृतका के पति संजीव दास ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची जंदाहा थाना पुलिस ने संजीव दास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. ग्रामीणों अनुसार, संजीव दास की पत्नी अंबिका कुमारी की किसी कारणवश मृत्यु हो गयी थी, और उसके ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज हो जाने से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि दोनों पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे थे. अंबिका की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी, जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन हाजीपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी थी. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार पत्नी की मौत से दुखी और ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज होने से क्षुब्ध संजीव दास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है