hajipur news. ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम ने किया फ्लैग मार्च

डीएम ने सभी को ईद की शुभकामना देते हुए कहा कि यह त्योहार अमन, त्याग, सेवा और भाईचारे का प्रतीक है, रमजान का मुबारक महीना अमन-शांति का संदेश देता है

By Shashi Kant Kumar | March 30, 2025 10:53 PM

हाजीपुर. ईद को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में दिख रहा है. जिले में 316 स्थानों पर 665 पुलिस अधिकारी और दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. जिला कंट्रोल रूम से पल-पल की गतिविधि की मॉनीटरिंग की जा रही है. सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. डीएम-एसपी खुद इसकी मॉनीटरिंग व लगातार विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. रविवार को ईद की पूर्व संध्या पर डीएम यशपाल मीणा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ हाजीपुर शहर में फ्लैग मार्च किया. अक्षयवट राय स्टेडियम से फ्लैग मार्च शुरू हुआ. डीएम ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न मार्गों व क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.

इस दौरान डीएम ने सभी को ईद की शुभकामना देते हुए कहा कि यह त्योहार अमन, त्याग, सेवा और भाईचारे का प्रतीक है. रमजान का मुबारक महीना अमन-शांति का संदेश देता है. उपवास और इबादत के इस पवित्र महीने के बाद ईद का त्योहार सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाये. उन्हें कहा कि वैशाली में मेलजोल वाली गंगा-जमुनी संस्कृति की एक लंबी परंपरा रही है. सभी मिलजुल कर प्रेम और सौहार्द्र के साथ ईद मनायें. फ्लैग मार्च में अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा) अरुण कुमार सिंह, एसडीएम सदर रामबाबू बैठा, एसडीपीओ ओमप्रकाश के अलावा कई वरीय पदाधिकारी साथ रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है