hajipur news. विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का आरोप

जंदाहा थाना के जलालपुर गांव में वारदात, तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन निवासी मृतका के भाई ने करायी प्राथमिकी

By Shashi Kant Kumar | August 18, 2025 11:25 PM

जंदाहा. जंदाहा थाना के जलालपुर गांव से एक नवविवाहिता को ससुराल वालों द्वारा रहस्यमय तरीके से गायब कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में नव विवाहिता किसमीता कुमारी के भाई ने जंदाहा में प्राथमिकी कराई है. विवाहिता के भाई और मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की थाना के छाजन निवासी कंचन सिंह ने अपनी बहन के पति कंचन कुमार, ससुर राजेंद्र सिंह एवं सास के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी कराई है. बताया गया है कि उनकी बहन को आरोपित पति, ससुर एवं सास द्वारा बार-बार मारपीट किया जाता था एवं खाना बंद कर दिया जाता था. आरोपियों द्वारा उसे प्रताड़ित करते हुए धमकी दी जाती थी कि उसे बच्चा नहीं हो रहा है. उसे मार कर फेंक देंगे तथा दूसरी शादी कर लेंगे. बीते 12 अगस्त की शाम उन्हें सूचित किया गया कि उनकी बहन को मारपीट कर एवं मोबाइल, पर्स ,पैसा आदि छीन कर घर से निकाल दिया गया है. जब सूचना पर वह अपने बहन के ससुराल पहुंचे तो ससुराल वालों द्वारा कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी जा रही है तथा बताया जा रहा है कि उन लोगों को कुछ मालूम नहीं है. दर्ज प्राथमिकी में आशंका व्यक्त की गई है कि आरोपियों द्वारा उनकी बहन को मार कर गायब कर दिया गया है तथा उन लोगों को गुमराह किया जा रहा है. पुलिस मामले के जांच पड़ताल एवं अनुसंधान में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है