hajipur news. पोखर में जहर डालकर मछलियों को मार देने का आरोप, प्राथमिकी

जंदाहा थाना क्षेत्र के हीरपुर निवासी कुंदन कुमार सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दोषियों की शिनाख्त कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है

By Shashi Kant Kumar | August 18, 2025 11:22 PM

जंदाहा . जंदाहा थाना के हिरपुर गांव स्थित एक पोखर में अज्ञात बदमाशों के जहर डाल देने से बड़ी मात्रा में मछली मर जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में थाना क्षेत्र के हीरपुर निवासी कुंदन कुमार सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दोषियों की शिनाख्त कर कार्रवाई किए जाने एवं न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है. दिये गये आवेदन में बताया गया है कि अपनी तीन एकड़ जमीन में मछली पालन के लिए पोखर बना रखी थी, जिसमें मछली पालन का कार्य किया जा रहा था. अज्ञात बदमाशों ने रात में उनके पोखर में जहर डाल दिया गया. जिससे बड़ी संख्या में मछली मर गई. बताया गया है कि इस घटना से उन्हें न केवल गंभीर वित्तीय हानि हुई है बल्कि उनकी मेहनत समय और संसाधनों का व्यापक नुकसान हुआ है. कुदंन कुमार ने बताया कि बदमाशों ने यह घटना उन्हें जानबूझकर आर्थिक हानि पहुंचाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की नीयत से किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है