hajipur news. दरवाजे पर चढ़कर फायरिंग करने का एक आरोपित गिरफ्तार

महुआ थाना की पुलिस ने विशुनपुर तरौरा गांव में छपेमारी कर अधिवक्ता के घर पर चढ़कर गोलीबारी करने के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

By Shashi Kant Kumar | April 23, 2025 6:23 PM

महुआ. महुआ थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विशुनपुर तरौरा गांव में छपेमारी कर अधिवक्ता के घर पर चढ़कर गोलीबारी करने के मामले में फरार चल रहे एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति के नेतृत्व में महुआ थाना की पुलिस ने छापेमारी कर बीते दिनों अधिवक्ता के घर पर गोलीबारी करने मामले में नामजद आरोपित गौतम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कर लिया गया. कांड के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने पूछताछ के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि विशनपुर तरौरा गांव में भूमि विवाद को लेकर बीते मार्च महीने में आरोपितों ने दरवाजे पर चढ़ कर फायरिंग की थी. इस मामले में पीड़ित अधिवक्ता ने महुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर करायी थी. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है