hajipur news. खरना की रात हुई हत्या का आरोपित धराया
बलिगांव थाना क्षेत्र की लदहो पंचायत के पहाड़पुर गांव में 26 अक्टूबर को रविन्द्र उर्फ बिला की गोली मारकर हुई हत्या के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र की लदहो पंचायत के पहाड़पुर गांव में 26 अक्टूबर को रविन्द्र उर्फ बिला की गोली मारकर हुई हत्या के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खरना की रात रविन्द्र बाइक से पातेपुर की ओर से घर को जा रहा था. तभी उसकी हत्या कर दी गयी. मामले में पातेपुर की उप प्रमुख विमला देवी के पुत्र पूर्व मुखिया रविन्द्र राय उर्फ बबलू समेत सात नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मृतक के भाई रबिन कुमार प्राथमिकी करायी थी. प्राथमिकी में विक्रम कुमार पर भी हत्या का आरोप था. पुलिस प्राथमिकी करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी थी. इसी मामले में पुलिस ने आरोपित विक्रम कुमार उर्फ बिखरू को बलिगांव थाना क्षेत्र के गणिपुर भानपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपित पुलिस पकड़ से अब भी बाहर हैं. इस कांड के आरोपितों में रविन्द्र राय जंदाहा और बलिगांव थाना में कई कांडों में वांछित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
