चावल लेकर दरभंगा जा रहा ट्रक पलटा
हाजीपुर-महुआ मार्ग स्थित पावर ग्रिड के पास एफसीआइ का चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे भीषण जाम लग गया. हादसे में 33 केवी बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे महुआ फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी.
हाजीपुर. हाजीपुर-महुआ मार्ग स्थित पावर ग्रिड के पास एफसीआइ का चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे भीषण जाम लग गया. हादसे में 33 केवी बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे महुआ फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी. हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने मजदूरों की मदद से सड़क पर गिरी चावल की बोरियां हटाकर ट्रक को हटाने का काम शुरू किया. जानकारी के अनुसार, नोखा चावल मिल से एफसीआइ का चावल लोड कर एक ट्रक दरभंगा जा रहा था. इसी दौरान महुआ की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर ने ट्रक को चकमा दे दिया. अचानक संतुलन बिगड़ने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक बीच सड़क पर पलट गया. ट्रक पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. घटनास्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. राहगीरों ने तुरंत ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से लगभग एक दर्जन मजदूरों को बुलाकर चावल की बोरियां हटवाने का कार्य शुरू किया. ट्रक की टक्कर से बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी. सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और खंभा बदलकर आपूर्ति बहाल करने में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
