Hajipur News : घर लौट रहे व्यक्ति को चाकू मार कर किया जख्मी

महनार थाना क्षेत्र के इशाकपुर पेठिया से लौट रहे व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 9, 2025 10:22 PM

महनार. महनार थाना क्षेत्र के इशाकपुर पेठिया से लौट रहे व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया. नगर के वार्ड संख्या 17 इशाकपुर निवासी श्याम लाल पासवान को मारपीट कर एवं चाकू से वार कर जख्मी कर दिया गया. घटना के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर महनार थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की रात पेठिया से अपने घर लौटने के दौरान पुरानी रोड सरस्वती मंदिर रोड निवासी रामनाथ सिंह, उनके पुत्र गोली कुमार और दो अज्ञात लोगों ने रास्ते में रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद सभी आरोपितों ने मिलकर हाॅकी स्टिक से भी उनकी पिटाई कर दी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया. पीड़ित की ओर से पुलिस को दिये गये आवेदन में यह भी बताया गया कि उक्त आरोपितों ने बीते तीन अगस्त को भी उनके भतीजे राजा कुमार को तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया था. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है