hajipur news. जंदाहा में माइक्रो फाइनेंस बैंक से 50 हजार रुपये की लूट
जंदाहा थाना क्षेत्र के आरएएस उच्च विद्यालय के पास स्थित भारत फाइनेंस इंडसइंड बैंक लिमिटेड माइक्रो फाइनेंस बैंक में बुधवार सुबह चार हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया
दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के आरएएस उच्च विद्यालय के पास स्थित भारत फाइनेंस इंडसइंड बैंक लिमिटेड माइक्रो फाइनेंस बैंक में बुधवार सुबह हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. चार बदमाशों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर 50 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये. घटना बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे की बतायाी गयी है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह दो बाइकों पर सवार चार बदमाश बैंक पहुंचे और हथियार के बल पर शाखा प्रबंधक राहुल कुमार और कैशियर संजीत कुमार राय को बंधक बना लिया. बदमाशों ने लॉकर की चाबी मांगी, लेकिन कर्मियों के पास नहीं होने पर गोडरेज और काउंटर की दराज को खंगाला. बदमाशों ने खुले में रखे 44,700 रुपये और शाखा प्रबंधक व कैशियर की जेब से 6,000 रुपये लूट लिये.कैशियर और शाखा प्रबंधक को बंधक बनाया
बताया गया कि लूट के दौरान बदमाशों ने शाखा प्रबंधक और कैशियर के हाथ बांध दिए और मुंह पर टेप चिपका कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बैंक में लगे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क तोड़कर अपने साथ ले गए, ताकि कोई सबूत न बचे. बदमाशों ने सुबह 9:31 बजे बैंक में प्रवेश किया और 9:51 बजे फरार हो गए. इस दौरान बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 20 मिनट तक लूटपाट की गयी. घटना के बाद किसी तरह शाखा प्रबंधक और कैशियर ने अपने हाथ खोले और कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकले. इसके बाद उन्होंने पुलिस और स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. साथ ही एसडीपीओ महुआ कुमारी दुर्गा शक्ति भी घटनास्थल पर पहुंचीं और जांच के बाद पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
